
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म भारत की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। अबु ढ़ाबी, माल्टा और पंजाब के बाद अब फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की जा रही है। फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई में भी फिल्माया गया है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल है। फिल्म ईद 2019 पर रिलीज होगी।
भारत की शूटिंग 57 दिनों तक पूरी हो चुकी है। जबकि अब फिल्म का कुछ ही हिस्सा शूट करना बचा है। अली अब्बास जफर ने फिल्म से दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। जहां सलमान – कैटरीना के अलावा फिल्म के कहानी की भी हल्की झलक मिल रही है।
भारत 2014 में आई कोरियन फिल्म Ode To My Father की ऑफिशियल रीमेक होगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो भारत 70 सालों में बंधी कहानी है। लिहाजा, कई ऐतिहासिक घटनाओं को इनमें जोड़ा गया है। फिल्म में भारत- पाकिस्तान बंटवारे को भी दिखाया गया है।
बच्चन अमिताभ’ ने एक लल्लनटॉप काम किया है, जिससे कई जिंदगियां संवरेंगी
खास बात है कि सलमान खान- अली की जोड़ी इस फिल्म के साथ हैट्रिक बनाने वाले हैं। इससे पहले ये जोड़ी सुल्तान और टाईगर जिंदा है जैसी 300 करोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। सलमान- कैटरीना के अलावा फिल्म में दिशा पटानी, तबू, नोरा फतेही, जैकी श्राफ और सुनील ग्रोवर मुख्य किरदारों में दिखेंगे।