दिल्ली: तीसरी लहर से पहले केजरीवाल सरकार ने कसी कमर, बनाई खास समिति

देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर से पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार सक्रियता के साथ योजना बनाने में लगी हुई है। दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें बीते दिन यानी गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देश पर 13 से भी ज्यादा अधिकारियों की एक समिति का गठन किया है। इस समिति में शामिल अधिकारी अस्पतालों में बिस्तरों से लेकर दवा, ऑक्सीजन एवं जरूरी स्वास्थ्य सामग्री पर ध्यान देंगे। इसी के साथ दिल्ली में 10 हजार पैरामेडिकल और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की नियुक्ति भी होगी जिन्हें आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के बाद किसी भी आपातस्थिति में अस्पताल या कोविड सेंटर पर तैनात किया जा सके। यदि बात करें स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित सिंगला की तो इनके द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया कि कोविड नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में 13 सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया है।

LIVE TV