दिल्ली: तालाबंदी का नाम सुन के शराबी भागे ठेकों की ओर, लम्बी कतारों में खड़े दिखे लोग

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप तेज़ी से फैलता नज़र आ रहा है, जिसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक हफ्ते के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के तुरंत बाद ही दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लॉकडाउन की खबर सुन शराब लेने के लिए उत्सुक लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ाते नज़र आए। बता दें कि, दिल्ली में आज रात 10 बजे से लेकर 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू रहने वाला है।

दिल्ली के कई इलाकों से एक जैसी ही तसवीरें सामने आ रही है, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग अधिक मात्रा में शराब के ठेकों के बाहर लम्बी कतारों में खड़े हुए हैं। इन्हें कोरोना से ज़्यादा शायद इस बात का डर है कि 6 दिनों तक शराब के बिना इनका गुज़ारा कैसे हो पाएगा। बता दें कि दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा करने के साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह लॉकडाउन बड़ी त्रासदी से बचने के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जब कोई रास्ता नहीं बचा था, तब लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं और दवाइयों की कमी हो रही है, वही ऑक्सीजन का लेवल भी काफी कम हो गया है। स्तिथि चाहे कितनी भयावह क्यों न हो जाए। ऑक्सीजन मिले न मिले, शराब मिलनी चाहिए।

LIVE TV