दिल्ली: कोरोना के मामलों में आई मामूली कमी, अनलॉक प्रक्रिया के बाद राजधानी का रुख कर रहे प्रवासी मजदूर

एक ओर जहां देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कराह रहा है वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में रौनक वापस लौटती हुई नजर आ रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई है जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देशानुसार अनलॉक की प्रक्रिया जारी हो गई है। दिल्ली में एक बार फिर वही दौड़ती हुई जिंदगी पटरी पर लौटती हुई दिखाई दे रही है। एक बार फिर से सब कुछ समान्य होता जा रहा है जो कि दिल्ली में रह रहे लोगों के लिए किसी राहत से कम नहीं है।

यदि बात करें बीते कुछ महीनों की तो कोरोना से प्रभावित राज्यों की सूची में दिल्ली का स्थान सबसे ऊपर था लेकिन अब राजधानी समान्य जीवन जीने के प्रयास में लगी हुई है। गौरतलब है कि जारी कोरोना लॉकडाउन के चलते दिल्ली में रह रहे सभी प्रवासी मजदूर अपने घर लौट गए थे। वहीं अनलॉक की प्रक्रिया के चलते एक बार फिर प्रवासी मजदूर रोजगार की तालाश में दिल्ली का रुख करते हुए नजर आ रहे हैं। राजधानी की रौनक वापस लौट रही है जो कि किसी राहत से कम नहीं है। फिलहाल राजधानी में कोरोना के खिलाफ एतिहात बरतने का काम जारी है।

LIVE TV