दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परदेश कि जनता के लिए किए बड़े एलान , इस खबर से जनता खुश…

प्रदेश कि जनता के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा एलान किया हैं. वहीं अब दिल्ली में बिजली कि दरों में कटौती कि गई हैं. देखा जाये तो अगर आप 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा.ये जनता के लिए काफी अच्छी खबर हैं.

 

बतादें की अरविंद केजरीवाल के इस फैसले का फायदा दिल्ली में रह रहे लोगों को बड़ी संख्या में मिलेगा. क्योंकि दिल्ली सरकार के एक बयान के मुताबिक, राज्य में 91 फीसदी लोग सरकार की सब्सिडी का उपयोग करते हैं.

अब आप भी हो जाए सतर्क , बिना ओटीपी पूछे जालसाज निकाले रहे हैं पैसे…

जहां इसमें से करीब 67 फीसदी ऐसे लोग हैं जो 0 से 200 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हैं. 200 से 400 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 24 फीसदी है.आम आदमी पार्टी का दावा है कि 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली होने के कारण अब 32 लाख घरों को इसका फायदा मिलेगा. इसके अलावा 200 यूनिट से 400 यूनिट तक अगर कोई बिजली का इस्तेमाल करता है तो उसके बिजली बिल में 50 फीसदी की छूट मिलेगी.

दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी के साथ ही दावा किया कि राजधानी में अब बिजली अन्य सभी राज्यों से सस्ती है. आम आदमी पार्टी की तरफ से एक चार्ट भी ट्वीट किया गया है, जिसमें अन्य राज्यों से दिल्ली के बिजली दामों की तुलना की गई है. दिल्ली में 200 यूनिट तक के बिजली खर्च के लिए अभी औसतन 408 रुपये प्रति माह देने होते थे, लेकिन अब ये राशि शून्य हो गई है.

दिल्ली में 200 यूनिट मुफ्त वाले फैसले से पहले भी दिल्ली में DERC ने फिक्स चार्ज में भी कमी की थी. DERC के फैसले के मुताबिक, 2KW तक पहले 125 रुपये का फिक्स चार्ज देना होता था लेकिन अब सिर्फ 20 रुपये का ही फिक्स चार्ज देना होगा.

 

LIVE TV