दिल्ली के बाद अब इस प्रदेश को मिलेगी फ्री बिजली, सरकार उठाने जा रही ये कदम

REPORT-SANJAY PUNDHEER

हरिद्वारः दिल्ली सरकार की तर्ज पर अब कांग्रेस भी उत्तराखंड में फ्री बिजली और पानी की मांग कर रही है । जिसको लेकर हरिद्वार में एक समिति का गठन भी किया गया है ।

हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उत्तराखंड के पानी से करोड़ो लोगो की प्यास बुझ रही है और यहाँ के पानी से बनने वाली बिजली कई प्रदेशों को रोशन कर रही है ।

उत्तराखंड राज्यवासियों को उनके हक हकूकों के तहत राज्य सरकार को उन्हें मुफ्त पानी और 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देनी चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग जंगलो के किनारे बसे है जिससे आये दिन मानव एवं वन्य जीव संघर्ष होता रहता है ।

ऐसे में वन्य जीव द्वारा मारे गए व्यक्ति के परिवार को सरकार द्वारा 25 लाख का मुआवजा देना चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा कि घर बनाने के लिए आम आदमी को खनन सामग्री भी सरकार को सस्ती दरों पर देने की मांग की ।

जानिए अनुच्छेद 370 खत्म होते ही बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर दिए रिएक्शन …

साथ ही किशोर उपाध्याय ने कहा कि इन मांगे को लेकर वे संघर्ष करेंगे जिसकी शुरुवात उन्होंने हरिद्वार में संघर्ष समिति बनाकर कर दी है । क्योंकि अब उत्तराखंड के 12 जिलों में जिला पंचायत चुनाव और रुड़की में नगर निगम चुनाव होने जा रहे है जिसमे ये मुद्दे चुनावी मुद्दे होंगे ।

LIVE TV