दिल्ली के आस-पास इलाकों में भूकंप के झटके, लोगों ने महसूस किया कंपन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निकट रविवार सुबह 12 बजे के करीब भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रबिवार दोपहर नई दिल्ली के निकट रिक्टर पैमाने पर 2.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली से 8 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में था।

भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 12:02 PM बजे से 7 किलोमीटर की गहराई में आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में भूकंप का यह झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 थी। फिलहाल भूकंप के कारण किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। राजधानी में भूकंप के 5 सीस्मिक जोन की श्रेणी में चौथे नंबर पर आता है। यह बेहद कम ही होता है कि किसी भूकंप का केंद्र दिल्ली में हो। हालांकि हिमालयी रेंज या मध्य एशिया में जब भी कोई बड़ा भूकंप आता है तो दिल्ली तक झटके महसूस किए जाते हैं। हिमालय शृंखला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील मानी जाती है।

LIVE TV