दिग्गज नेता का हुआ निधन: शोक में डूबा असम से लेकर पूरा देश, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 86 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था । जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। गोगोई के निधन पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की देखभाल के लिए डॉक्टरों की टीम काम कर रही थी। उनकी हालत नाजुक हो गई थी। जिसके चलते उन्हें  वेंटिलेटर पर रखा गया था। गोगोई के अंगों ने भी  काम करना बंद कर दिए थे। हालांकि उनका दिमाग संकेत दे रहा था।

आपको बता दें तरुण गोगोई तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं इसके साथ ही उन्होंने छह बार लोकसभा सांसद का चुनाव जीता है। वहीं तरुण गोगोई के बेटे वर्तमान समय में कांग्रेस के सांसद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तरुण गोगोई को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि – श्री तरुण गोगोई जी लोकप्रिय नेता और वरिष्ठ प्रशासक थे, जिनका असम के साथ-साथ केंद्र में भी सालों का राजनीतिक अनुभव था. उनके निधन से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति.

पीएम मोदी दुख प्रकट करते हुए कहा कि ,तरुण गोगोई जी एक लोकप्रिय नेता और एक वयोवृद्ध प्रशासक थे, जिन्हें असम के साथ-साथ केंद्र में भी राजनीतिक अनुभव था। उनके निधन से दुख पहुंचा। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति: 

LIVE TV