मेरठ : नहीं दिया दहेज तो कर दिया बहू को आग के हवाले

दहेजमेरठ। पारिवारिक विवाद में बहू को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। जली महिला को गंभीर अवस्था में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने अपने पिता, मां, भाई व बहन पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दहेज का बनाते थे दबाव

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव मखदूमपुर निवासी सोमवीर का विवाह नौ वर्ष पूर्व ब्रहमवती के साथ हुआ था। सोमवीर के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। बीती रात ब्रहमवती संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई। उसको परिजनों ने मेडिकल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। महिला की मौत होने पर सोमवीर ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उसने आरोप लगाया कि ब्रहमवती से उसकी मां रघुवीरी, पिता रिडकू, भाभी राजबाला, भाई राजू व बहन खुश नहीं थे और उस पर दहेज लाने का दबाव बनाते थे।

इसको लेकर घर में विवाद रहता था। इसके अलावा आए दिन पारिवारिक विवाद होता रहता था। आरोप लगाया कि सोमवार की शाम जब वह घर पर नहीं थे, उसके घरवालों ने ब्रहमवती को कमरे में ले जाकर केरोसीन छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। ब्रहमवती के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उसको बचाया। ग्राम प्रधान राजकुमार के साथ अन्य ग्रामीणों ने ब्रहमवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि आग लगाकर परिजन भाग गए। सोमवीर ने बताया कि रात्रि में उसने अपने घरवालों के खिलाफ हस्तिनापुर थाने में तहरीर दे दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

मंगलवार को वह मेडिकल थाने भी गया, वहां से मामला हस्तिनापुर थाने का बताकर टरका दिया गया। ब्रहमवती की मौत की सूचना हस्तिनापुर पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस आयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बारे में हस्तिनापुर एसओ का कहना है कि तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

प्रस्तुति : अक्षय कुमार

LIVE TV