दशहरा पर दशकों पुरानी परंपरा निभाएंगे ‘महंत’ योगी, प्रदेश में एलर्ट

दशहरागोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दशहरा तक गोरखनाथ मंदिर के महंत की भूमिका में दशकों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते नजर आएंगे। खबरों के अनुसार विजय दशमी का उत्सव सुबह 3 बजे प्रार्थना से शुरू होगा और रात 8 बजे तक चलेगा। इस दौरान नाथ पंरपरा के अनुयायी महंत योगी आदित्यनाथ का शंखों की ध्वनि और मंत्रोच्चार के बीच आशीर्वाद लेंगे। शाम 4 बजे भगवा ध्वज लगे रथ में योगी रामलीला मैदान पहुंचेंगे, जहां वह रावण पर जीत के लिए भगवान राम की आरती करेंगे।

मंगलवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच गए थे। उनका पांच दिनों तक गोरखनाथ मंदिर में ही रुकने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह नवमी तक रोज नवरात्रि की विशेष पूजा करेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए राज्य पुलिस ने शहर की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।

यह भी पढ़ें: विधायक के प्रतिनिधि की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करेगा ब्राह्मण समाज

प्रदेश में जारी एलर्ट

आईजी के अनुसार दशहरा अैर मुर्हरम को देखते हुए प्रदेश भर में एलर्ट जारी किया गया है। गोरखपुर भी संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है, लिहाजा यहां पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियों के साथ पुलिस की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री को प्रोटोकॉल के हिसाब से सुरक्षा दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी का नाम वोटर लिस्ट से हटा

गुरुवार को नवरा​त्र अष्टमी को मुख्यमंत्री योगी शस्त्र पूजा करेंगे, इसके बाद नवमी को वह हवन करेंगे और कन्या खिलाएंगे। मंदिर के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गोरखनाथ मंदिर के महंत को इस परंपरा का हर साल निर्वहन करना होता है और वह ही शोभा यात्रा निकालते हैं। महंत अवैद्यनाथ के बाद से योगी आदित्यनाथ हर साल इस कार्यक्रम की अगुवाई करते आ रहे हैं।

 

 

LIVE TV