NH-74 पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

दर्दनाक सड़क हादसालखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार की सुबह एनएच-74 पर एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एनएच-74 पर आज रोडवेज बस और इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हैं।

खबरों के मुताबिक घटना धामपुर थानाक्षेत्र की है। इनोवा कार सवार लोग लखीमपुर से दिल्ली जा रहे थे तभी कार की टक्कर बस से हो गई। हादसे में सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल 4 बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन की टीम मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : राजधानी में एंटी लार्वा अभियान शुरू, एसएसपी समेत कई विभागों को नोटिस जारी

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे।

यह भी पढ़ें : दोस्ती में नाकाम रहा तो युवक ने फेसबुक पर डाल दिया युवती का नंबर, देखें

एसडीएम बिजनौर सतेन्द्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चों की मौत हुई है जबकि चार अन्य घायल हैं।

देखें वीडियो

LIVE TV