दर्दनाक ! दरोगा पर तलवार से हमले के बाद ऑटो चालक को लाठी से जबरदस्त पीटा, केजरीवाल ने की मुलाकात…

केजरीवाल
बता दें की ऑटो चालक ने एएसआई पर तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक व बेटे की बीच सड़क पर डंडों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस भाई का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. साथ ही सरफराज़ की उबासी को भी बराबर की फुटेज मिल रही है. सोशल मीडिया पर नज़र दौड़ाएंगे और सरफराज़ के ऊपर ट्वीट की बाढ़ दिख जाएगी. ‘आसान भाषा में’ कहें तो लोगों ने उनकी उबासी पर ट्वीट कर-करके रेल बना दी-

दरअसल अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पीड़ित ऑटो ड्राइवर से मिले। उन्होंने कहा, मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई बर्बरता बेहद निंदनीय और अन्यायपूर्ण है। मैं मांग करता हूं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

वहीं नागरिकों की सुरक्षा करने वालों को हिंसक भीड़ में तब्दील होने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि मैं एलजी साहब, गृहमंत्री साहब और दिल्ली पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं।

जहां पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्या ने बताया, रात करीब नौ बजे मुखर्जी नगर में दोनों वाहनों में टक्कर हुई। ऑटो चालक सर्वजीत ने कुछ जानकारों को बुला लिया और हंगामा करने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने एएसआई योगराज पर तलवार से हमला कर दिया।बाद में उन्हें थाने ले जाया गया, लेकिन ऑटो चालक के साथी भी वहां पहुंच गए। एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा।

LIVE TV