
कोरोना वायरस महामारी ने हमें काफी कुछ ना सिखाा है। इस दौरान लोगों ने अपनी जीवनशैली में कई बड़े बदलाव किये हैं। जिसमें से एक बदलाव है वर्क फ्रॉम होम। कोरोना महामारी से पहले आपने कहीं भी इस विकल्प के बारे में नहीं सुना होगा। लोकिन कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों ने इस तरीके को अपनाने पर गौर किया। इस से पहले कभी भी किसी ने इस विकल्प के जरिए काम नहीं किया होगा।

अब पूरे देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन कम पड़ते जा रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी दफ्तरों में भीड़ लगनी शुरु हो चुकी है। निजी हो या सरकारी सभी ने अपने कर्मचारियों से वापस दफ्तर से काम करने के लिए कह दिया है। ऐसे में जो लोग इतने लंबे समय से घर में आराम से काम कर रहे थे उन्हें दफ्तर वापसी का नाम सुनते ही पसीना छूट जाता है। वकाई कर्मियों के लिए वापस दफ्तर जाना किसी बड़ी मुश्किल से कम नहीं है। इस बात को सही साबित करते हुए हरजस सेठी ने अपना दुख इंटरनेट पर साझा किया है।

हरजस सेठी ने अपना एक वीडियो रिकार्ड किया है जिसमें वह अपना दुख बयां करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो के शुरु होतो ही वह कहती हैं कि उनके साथ अभीहाल में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। इस बात से उनका मतलब उनके ऑफिस से आए दफ्तर वापसी के मेल से है। हालांकि उन्होंने बताया कि ऑफिस के मेल में वापसी के लिए सोचने को लेकर भी कहा गया है। वहीं दफ्तर लौटने की बात पर उन्होंने कहा कि यह सुनते ही मेरी रूह कांप गई।
यहां देखें हरजस सेठी का वीडियो- https://www.instagram.com/tv/CLJozlspehl/?utm_source=ig_web_button_share_sheet