दत्तात्रेय होसबाले बनें RSS के नए महासचिव, जानिये कौन हैं संघ के दत्ता जी

कर्नाटक के एक एक छोटे से गाँव में जन्मे दत्तात्रेय होसबाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए सरकार्यवाह रूप में चुने गए है। इससे पहले सुरेश भैय्याजी जोशी इस पद पर बने हुए थे।

1968 से आरएसएस में शामिल हुए दत्तात्रेय होसबाले संघ के नए सरकार्यवाह के रूप में नियुक्त हुए। सुरेश भैय्याजी जोशी जो 2009 से संघ के सबसे महत्वपूर्ण सरकार्यवाह का पद संभाल रहे थे, अब दत्तात्रेय होसबाले उस पद पर बैठेगें। बेंगलुरु में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक ने दूसरे और अंतिम दिन चुनावों के बाद इस पद के लिए दत्तात्रेय होसबाले को चुना।

बता दें कि होसबाले कर्नाटक के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। 1975 में इंदिरा गाँधी द्वारा लगायी गयी इमरजेंसी के दौरान उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। संघ में दत्ता जी के नाम से जाने जाते दत्तात्रेय होसबाले ने असम में युवा विकास केंद्र की स्थापना और विकास में बड़ी भूमिका निभाई है।

1 दिसंबर 1954 को कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोरबा तालुक के एक छोटे से गाँव में जन्मे दत्तात्रेय की प्रारंभिक और स्कूली शिक्षा गांव में ही हुई है। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी संघ से जुड़ी रही है इसीलिए उन्होंने 1968 में RSS और फिर 1972 में छात्र संगठन ABVP में शामिल हो गए। 1978 में ABVP के पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनने के बाद 15 साल तक अपने मुम्बई मुख्यालय में ABVP के महासचिव भी रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह बनने वाले दत्तात्रेय होसबाले ने मैसूरू यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर डिग्री भी हासिल की हुई है। वह कन्नड़ की मासिक पत्रिका ‘असीमा’ के संस्थापक संपादक का पद भी संभाल चुके हैं।

LIVE TV