दक्षिण दौरे पर राहुल गांधी, मोदी का मैं भी चौकीदार कैंपेन पर बड़ा कार्यक्रम

नई दिल्ली : महासंग्राम में बदल चुकी लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई दिनों दिन दिलचस्प होती जा रही है। जहां आज भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं भी चौकीदार कैंपेन पर बड़ा कार्यक्रम है। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं।
कांग्रेस

बता दें की मैं भी चौकीदार’ कैंपेन के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 500 से ज्यादा क्षेत्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। वहीं पीएम मोदी ‘मैं हूं चौकीदार’ कैंपेन को लेकर लोगों से जुड़ेंगे। जहां देशभर में भाजपा के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक उनसे मुखातिब होंगे।

जानिए फफूंद से नष्ट हुईं दुनिया की कौन सी प्रजातियां , हुआ खुलासा

राहुल गांधी दक्षिण दौरे पर, तीन रैलियां करेंगे –

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के दौरे पर हैं। वहीं सुबह 11 बजे वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में रैली को संबोधित करेंगे। जहां इसके बाद दोपहर 2:15 बजे आंध्र प्रदेश के ही अनंतपुर में उनकी रैली है। आंध्र प्रदेश के बाद राहुल कर्नाटक जाएंगे, जहां बंगलूरू के ग्रामीण क्षेत्र में रैली करेंगे।

आंध्र प्रदेश में विपक्ष की मेगा रैली –

देखा जाये तो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बुलावे पर आज विशाखापत्तनम में विपक्ष की महारैली आयोजित की गई है। बीते जनवरी में ममता बनर्जी के बुलावे पर विपक्ष की रैली हुई थी, उस रैली में पहुंचे कई नेता आज भी विशाखापत्तनम में मंच साझा करेंगे। जहां इनमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, बिहार से राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल होंगे।

अमित शाह उत्तर प्रदेश के दौरे पर –

जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के नगीना और बागपत में रैली करेंगे। दोपहर 12:15 बजे नगीना के धामपुर में वह जनसभा को संबोधित करेंगे , जबकि दोपहर दो बजे बागपत के छपरौली में उनकी रैली आयोजित है।

योगी आदित्यनाथ की रैलियां –

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद और नोएडा होते हुए बिसहेड़ा गांव में रैली को संबोधित करेंगे। लेकिन अखलाक हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आए बिसहेड़ा गांव में वह लोगों से मुखातिब होंगे।

LIVE TV