जम्मू कश्मीर : 12 घंटे चली मुठभेड़, मारे गए 2 आतंकी, 1 पुलिस जवान शहीद और 7 घायल

दक्षिण कश्मीरश्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल सेक्टर में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। करीब 12 घंटो तक चली इस मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। साथ ही आतंकियों से आमने-सामने चली इस मुठभेड़ में उड़ी के रहने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल मंजूर अहमद नायक शहीद हो गए है। मारे गए आतंकियों की पहचान आकिब भट उर्फ आकिब मौलवी और सैफुल्लाह उर्फ ओसामा के नाम से हुई है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार शाम जवानों को त्राल में एक कारपेंटर के घर दो आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने घर का घेराव कर लिया था। फिर शाम करीब 6 बजे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी।

आखिर में आतंकियों से 12 घंटो तक चली इस मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। साथ ही मुठभेड़ में एक पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद हो गया और सेना के मेजर समेत छह अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, यह एनकाउंटर शनिवार को शाम 7 बजे शुरू हुआ था और रविवार को सुबह 6:30 बजे तक चला। सुरक्षाकर्मियों को यहां आतंकियों के अलावा कुछ स्थानीय लोगों की पत्थरबाजी का भी सामना करना पड़ा, जो आतंकियों को भगाने के मकसद से माहौल खराब करने में जुटे थे।

पुलिस के मुताबिक, पिछले साल हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर बाद अलगाववादी संगठनों की ओर से हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते त्राल चर्चा में रहता है। इस मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। आतंकी आकिब मौलवी तो पिछले कई सालों से इस इलाके में सक्रिय था। पर आतंकी ओसामा पाकिस्तान का रहने वाला था और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए कार्यत था।

LIVE TV