मोटे पुलिस वालों की खैर नहीं, अब हाईकोर्ट कम करेगा तोंद

कोलकाता। पुलिस जितनी चुस्‍त–दुरुस्‍त हो उतना ही अच्‍छा रहता है। अगर पुलिस वाले मोटे ओर थुल-थुल तोंद वाले होंगे तो भाग-दौड़ नहीं कर पायेंगे। कोलकाता हाईकोर्ट में एक ऐसी जनहित याचिका दायर हुई जो इन मोटे पुलिस वालों की तोंद को लेकर है। इसे रजिस्टर कराने वाले रिटायर्ड पैरामिलिटरी जवान ने उन पुलिसवालों को टारगेट किया है जिनका पेट निकला हुआ है और हद से अधिक मोटे हैं।

थुल-थुल तोंद

दक्षिणी कोलकाता के निवासी कमल डे ने थुलथुल शरीर वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में इन लोगों के फिट होने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा है कि हद से ज्यादा चर्बी वाले यह पुलिसकर्मी फिट नहीं है और दिन में सो जाते हैं। ऐसे में हम इनके भरोसे रहकर रात में बेफिक्र होकर चैन की नींद कैसे सो सकते हैं?

कमल डे ने बड़ी तोंद वाले कुल 18 कोलकाता पुलिसकर्मियों की तस्वीरें भी याचिका के साथ संलग्न की। इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय, पश्चिम बंगाल के डायरेक्टर जनरल और कोलकाता पुलिस कमिश्नर का भी ध्यान इस ओर दिलाते हुए पत्र लिखा है।

LIVE TV