थानों की बदलती सूरत पर लखनऊ एसएसपी से Exclusive बातचीत

Report- ABHISEK YADAV

लखनऊ-राजधानी लखनऊ में थानों की सूरत बदलनी शुरू हो गई है एसएसपी कलानिधि नैथानी जनपद के सभी थानों को बदलने की कवायद कर रहे है जहां पर थानों को हाईटेक किया जा रहा है।

थानों मे नवनिर्मित कक्ष ,चहर दिवारी ,साफ सफाई और सौन्दरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिससे थानों में रहने वाले पुलिसकर्मियों के साथ साथ आने वाले फरियादियों को शुद्ध वातावरण मिल सके।

जी हां हम बात कर रहे हैं राजधानी लखनऊ के नगराम थाने की जहां पर नवनिर्मित प्रभारी कक्ष और सौन्दरीकरण का उद्घाटन एसएसपी कलानिधि नैथानी व एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने सयुक्त रूप से किया ।

इस दौरान एसएसपी ने कम्प्यूटर कक्ष और थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया एसएसपी ने थाने में बने बॉलीबॉल ग्राउंड की सराहना करते हुए मातहतों के साथ बॉलीबॉल भी खेला इस दौरान एसएसपी ने लाइव टुडे से एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया कि थानों की बदलती सूरत के साथ साथ आने वाले पीड़ितों की सुनवाई भी सबसे जरूरी है ।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी में पकड़ी 200 लीटर कच्ची शराब

पुलिस और जनता के बीच सीधा सवांद बना रहे इसलिए वह बीट पुलिसिंग को एक्टिव कर रहे है जिससे अपराध पर नियंत्रण के साथ साथ फरियादियो को कोई परेशानी न हो।

LIVE TV