
मध्य प्रदेश के सीहोर में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। मामला बीते 15 नवंबर का है। जहां पुलिस ने एक युवक की थाने में पिटाई कर दी। युवक को पुलिसवालों ने इतना पीटा की उसकी कमर के नीचे गंभीर चोटें आ गईं। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत 17 नवंबर को एसपी से की है। जिसमें उसने कार्रवाई की मांग की। वहीं मामले में एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई और दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निकलंबित कर दिया है।

दरअसल, जानकारी के अनुसार अभिषेक पिता वेदप्रकाश उम्र 45 साल निवासी गंज बजरिया 15 नवंबर को घर से गन्ने लेने निकला था। जिसे कोतवाली पुलिस ने एक रिश्तेदार के मामले में पूछताछ के नाम पर थाने में बैठा लिया। पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों को जब युवक ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही तो एसआई मनोज मालवीय और दो अन्य आरक्षकों ने युवक की प्लास्टिक के डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने युवक को जानकारी नहीं देने पर उसके परिजनों को जेल भेजने की धमकी भी दी। साथ ही रात भर उसे थाने में बंद रखा गया और बेरहमी से मारपीट की गई।
इसके बाद परिजन कोतवाली थाने आए तो युवके को उनके साथ भेज दिया गया। युवक का कहना है कि गंभीर चोट आने के बाद मेरी बहन ने मुझे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। लेकिन मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं हो रहा है। युवक की कमर के नीचें गंभीर चोटें आई है। इस मामले को लेकर एसपी मयंक अवस्थी ने बताया शिकायत के आधार पर एसआई मनोज मालवीय और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, और मामले की जांच कराई जा रही है।
 
 





