थाने के औचक निरीक्षण पर पहुंची महिला आयोग उपाध्यक्ष, मचा हड़कंप

गाजियाबादः गाजियाबाद के महिला थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब महिला आयोग उपाध्यक्ष सुषमा सिंह औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। हालांकि थाने को पहले से पता था कि आज महिला आयोग उपाध्यक्ष सुषमा सिंह औचक निरीक्षण के लिए आ रही हैं। इसके बावजूद भी वह पूरी तैयारी नहीं कर सके, जिसके चलते सुषमा सिंह थाने का निरीक्षण कर नाराज दिखाई दी।

बता दे कि सुषमा सिंह परामर्श केंद्र में पहुंची, जहां पर उन्होंने बिजली की व्यवस्था खराब पाई और वहीं अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि आपके थाने के कक्ष में इनवर्टर की जरूरत नहीं है। जरूरत परामर्श केंद्र में है और यहां एक लाइट अलग से लगवाओ। इतना ही नहीं सुषमा सिंह ने शौचालय और महिला थाना में गंदगी को लेकर भी निरीक्षण किया और थाने को फेल पाया। सुषमा सिंह का कहना था कि यहां जेंट्स टॉयलेट नहीं है। जिसके चलते यहां परामर्श केंद्र में आए लोगों को बाहर जाना पड़ता है। और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सुषमा सिंह ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारियों और परामर्श देने वाले सभी लोगों का एक डाटा बनाया जाए और साथ ही उसे बाहर एक चार्ट पर चिपकाया जाए। जिससे आने वाले फरियादी को सभी जानकारी हो और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही 2 सुझाव पेटी लगाने का भी आदेश दिया है और कहा है कि एक में परामर्श के लिए सुझाव दे सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर थाने की व्यवस्थाओं को लेकर भी सुझाव दिए जा सकेंगे।

सुषमा सिंह ने थाने के सभी रजिस्टरों को चेक किया। ऐसा होता देख महिला थाने में आए फरियादी भी देखते रह गए कि आखिर कौन बड़ा अफसर आ गया है। जिसके चलते सभी पुलिसकर्मी सहम गए हैं। थाने का सारा ब्योरा लिया और उसके बाद संविदा कर्मचारी पर काम कर रही महिलाओं की तनखा ना आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर उनकी सैलरी जल्द से जल्द दिलाने की मांग की।

गुलहड़ की चाय पीने से होने वाले फायदे, यह आपको शरीर को कैसे रख सकता है चुस्त दुरूस्त

महिला आयोग सदस्य सुषमा सिंह का कहना है कि वह बता कर महिला थाने में औचक निरीक्षण करने आई थी। जिसके बाद भी थाने में बहुत सी कमियां पाई गई हैं। जिसके चलते वह बेहद नाराज हैं और जल्दी आने वाले समय में बिना बताए एक उचक निरीक्षण भी करेंगे।

LIVE TV