थानाक्षेत्र के टडरसा मजरे एंजर गांव में पुरानी रंजिश के चलते विपक्षियों ने केरोसिन डालकर को जिंदा जलाया

थानाक्षेत्र के टडरसा मजरे एंजर गांव में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार की सुबह विपक्षियों ने केरोसिन डालकर एक युवती को जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव निवासी प्रदीप सिंह का गत दो जून को जमीन कब्जेदारी के लिए कुंवर सिंह से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए थे। इलाज के दौरान विपक्षी कुंवर सिंह की लखनऊ में मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही उनके परिवारजन बदले की आग में जल रहे थे।

सोमवार की सुबह प्रदीप की पत्नी पति से मुलाकात करने जेल गई थी। घर पर उनकी पुत्री श्रद्धा सिंह अकेले मौजूद दी। वह घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी भर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान परसौली गांव के तीन व्यक्ति मौके पर पहुंच गए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। हाथ पैर बांध कर उसके ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दिया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब तक आरोपित मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में झुलसी युवती को सीएचसी धनपतगंज में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़िता ने जिला अस्पताल में बयान देकर सिलसिलेवार घटनाक्रम का जिक्र किया है। वहीं हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर किया गया।

परिवारजन के मुताबिक देर उपचार के दौरान उसकी वहां मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि घटनास्थल से मात्र छह किमी दूर देहली चौकी होने के बाद भी घंटे भर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। क्षेत्राधिकारी विजयमल सिंह यादव ने बताया कि फिलहाल मामले की अभी तहरीर नहीं मिली है, पीड़िता के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

LIVE TV