थलाइवा के इस कदम से बड़े डायरेक्टर्स के विदेशी प्यार को मिला करारा जवाब

थलाइवा रजनीकांतमुंबई। रजनीकांत फिल्‍म इंडस्‍ट्री के उन स्‍टार्स में से एक हैं जिन्‍हें उनके फैंस भगवान का दर्जा देते हैं। अपनी निजी जिंदगी में सादगी से रहने वाले थलाइवा रजनीकांत जमीन से जुड़े इंसान माने जाते हैं। इस बार उन्‍होंने अपनी फिल्‍म के जरिए लोगों को यह बता दिया कि वह नाम के लिए ही नहीं जमीन से जुड़े कहलाते हैं। बल्कि वह अपने देश की मिट्टी से सच में काफी जुड़े हुए हैं।

रजनीकांत की बनीं ज्‍यादातर फिल्में आमतौर पर बड़े बजट की होती हैं। बॉलीवुड या टॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्‍म जब भी बनती हैं तो उसकी शूटिंग विदेश में होती ही है। आज के दौर में आलम ये है कि फिल्‍म का बजट कैसा भी हो, कहानी से जुड़ा एक हिस्‍सा विदेश में जरूर शूट होता है।

शूटिंग ही नहीं अगर फिल्‍म के तकनीकी पक्ष की भी बात की जाए तो उसमें भी विदेश की झलक दिखाई पड़ जाती है। इसपर बड़े डायरेक्‍टर्स और इंडस्‍ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि भारत में टेकनिकल टूल और टेकनिकल क्रू उतने प्रभावी नहीं हैं जितने विदेश के हैं। लेकिन रजनीकांत की अपनी आने वाली फिल्म से ऐसा कहने वाले लोगों को करारा जवाब दे दिया है।

बता दें, उनकी अपकमिंग फिल्‍म रोबोट 2.0 पूरी तरह से भारतीय फिल्म है। 350 करोड़ जैसे बड़े बजट में बनी इस फिल्‍म का सारा काम भारत की मिट्टी पर ही हुआ है। फिल्‍म के प्रोड्यूसर लीका प्रोडक्‍शन के सीईओ राजू महालिंगम के मुताबिक इस फिल्‍म की पूरी शूटिंग चेन्‍नई और दिल्‍ली में हुई है। ईटी को दिए गए बयान में उन्‍होंने बताया है कि इसका वीएफएक्‍स और टेकनिकल क्रू भी यहीं का है।

थलाइवा रजनीकांत की यह फिल्‍म साल 2010 में आई उनकी सुपरहिट रोबोट की सीक्‍वल है। इसमें उनके साथ खिलाड़ी कुमार निगेटिव भूमिका में नजर आ रहे हैं। 7 भाषाओं में रिलीज होने वाली इस फिल्‍म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

LIVE TV