
REPORT—PUSHKAR NEGI
चमोली। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज दोपहर को चमोली जनपद भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री आज 24 दिसंबर को देहरादून से हैलीकाप्टर से प्रस्थान कर अपराह्न 12.55 बजे जोशीमठ के रविग्राम हैलीपैड पहुंचेंगे।
यहां से कार द्वार 01.10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद बीआरओ द्वारा निर्मित जोशीमठ-मलारी बोर्डर डबल लाईन सड़क और पुनार पुल का लोकार्पण तथा आचार्य डा0 प्रदीप सेमवाल द्वारा ज्योतिष एवं आपदा पर लिखित पुस्तक का विमोचन करेंगे।
राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय गणित और विज्ञान की क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
इसके बाद 2.25 बजे रविग्राम हैलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होंगे। CM के भ्रमण के प्रोग्राम के चलते जोशीमठ रविग्राम हेलीपेड से प्रेमनगर परसारी तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है, वही आयोजन को लेकर BRO नें भी सभी तैयारी पूरी कर ली है।