त्योहारों के मद्देनजर कानपुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

Report- rahul katiyar/kanpur

फेस्टिव सीजन के अंतर्गत कानपुर पुलिस ने शहर भर में हर छोटे-बड़े चौराहों व सड़कों पर भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। ईस दौरान शहरवासियों को यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर उन्हें समझाते हुए जागरूक भी किया। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालो और ट्रिपल सवारी वालो पर कार्यवाई करते हुए उनका चालान किया।

सघन चेकिंग अभियान

आपको बताते चलें कि दीपावली के त्यौहार को लेकर कानपुर पुलिस मंगलवार को पूरे शहर में हर बड़े छोटे चौराहों और गली ,सड़कों व मोहल्लों पर भारी फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाने में जुटी रही। जहां पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस के अधिकारी खुद उन्हें समझाते हुए दिखाई दिए।

वाहन स्वामियों को यातायात नियमों का पाठ सिखाते हुए उन्हें जागरूक भी किया गया। इस दौरान बड़े चौराहे पर एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने एसपी ट्रैफिक, सीओ और इंस्पेक्टर के साथ खुद खड़े होकर लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें जागरूक किया.

कश्मीर दौरे पर EU सांसद, आतंकवाद मसले पर कही यह बात

वही मोटरसाइकिल पर तीन सवारी चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाई करते हुए उनका चालान भी किया। एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि यह फेस्टिव सीजन के अंतर्गत चेकिंग अभियान शहर भर में चलाया जा रहा है.

यातायात बेहतर हो और कौन यातायात का पालन कर रहा है कौन नही जिसको लेकर उन्हें जागरूक किया गया है और यातायात में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ़ कार्यवाई की गई है।

LIVE TV