तो ये है सत्ताधारी बीजेपी की मजबूती का राज, जानिए अमित शाह की जुबानी

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अपनी पार्टी के दिनोंदिन मजबूत होते जाने का कारण सभी को बताया। उन्होंने कहा, चुनावी हार के बाद बहुत सारे दलों में बंटवारा होता रहा है, क्योंकि वे सभी दल व्यक्तिगत विचारों, परिवारवाद और जातिवाद पर चल रहे थे। लेकिन एक विचारधारा पर चलने के कारण भाजपा हार के बाद भी नहीं बिखरी और साल दर साल मजबूत होती गई।

amit shah

तेलंगाना में पार्टी के सदस्यता अभियान को हरी झंडी दिखाने पहुंचे शाह ने कहा कि देश के चुनावी इतिहास में बहुत सारी पार्टियों को आपने महज एक हार के बाद टूटते और बिखरते देखा होगा।

उन्होंने कहा, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस है। एबीसीडी में ऐसा कोई अक्षर नहीं बचा, जिस पर कांग्रेस नहीं बनी हो… कांग्रेस ‘ओ’, कांग्रेस ‘यू’… पूरी एबीसीडी मौजूद है।

50 हजार से अधिक के नकद लेनदेन में अनिवार्य नहीं होगा पैन, आधार का होगा प्रयोग

उन्होंने कहा, एक हार के बाद ही कांग्रेस बिखरती और बंटती दिखाई देती रही है। शाह ने इसके लिए तेलुगू देशम पार्टी का भी उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें भी बंटवारा हुआ है।

उन्होंने कहा, ऐसे दल हार को बरदाश्त नहीं कर पाते, क्योंकि वे किसी इंसान की व्यक्तिगत विचारधारा या परिवार या जाति पर चल रहे होते हैं। लेकिन भाजपा इनमें से नहीं है, जो एक विचारधारा पर टिकी है और भारत माता को ‘विश्व गुरु’ बनाने के सपने को लेकर आगे बढ़ रही है।

LIVE TV