
मुंबईः संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि ने शानदार कलेक्शन ना किया हो. लेकिन संजय की एक्टिंग सभी को पसंद आई. संजू बाबा इन दिनों अपकमिंग फिल्म तोरबाज की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के लिए वह जी-जान से कोशिश कर रहे हैं. बाबा ने शूटिंग के सेट पर ऐसा कमाल किया है, जिसकी वजह से सब शॉक्ड हैं.
संजय फिल्म तोरबाज की शूटिंग माइनस 10 डिग्री ठंड में किर्गिस्तान में कर रहे हैं. इस फिल्म के मुहूर्त की तस्वीरें शेयर की गई हैं. तोरबाज में संजय लीड रोल में हैं. शूटिंग के सेट से संजय ने तस्वीरें शेयर की है. संजय ने लिखा है कि नया दिन, नई फिल्म ‘तोरबाज’.
फिल्म की कहानी अफगानिस्तान में छोटे बच्चों के सुइसाइड बॉम्बर बनने की है,जिसमें यह दर्शाया जाता है कि किस प्रकार नन्हें बच्चों को यह सिखाया जाता है कि मार-काट में ही उनकी भलाई है. उनका बचपन खराब कर दिया जाता है. फिल्म में संजय दत्त एक आर्मी ऑफिसर बन कर इस पूरे सिंडिकेट का खात्मा करेंगे.
यह भी पढे़ेंः पद्मावती को लेकर फिर हुआ विवाद, भंसाली का घर जलाने की तैयारी
इस फिल्म के निर्माता राहुल मित्रा हैं. गिरीश मलिक इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. संजय दत्त जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म में संजय के अलावा नरगिस फाकरी और अंकिता लोखंडे भी हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
New day, new film. #Torbaaz pic.twitter.com/kBieSQJQMx
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) December 17, 2017