तेलंगाना से वापस लौटे प्रवासी छात्रों की नहीं हुई जांच, प्राथमिक विद्यालय में गुजारी रात

तेलंगाना से वापस लौटे प्रवासी छात्रों की फखरपुर स्थित चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज स्क्रीनिग सेंटर पर जांच नहीं की गई। छात्रों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में रात गुजारी। ग्राम पंचायत घासीपुर के 22 छात्र तेलंगाना के रामाकुंडम करीमनगर में मदरसे में पढ़ाई करते हैं। बुधवार रात सभी छात्र अपने घर वापस आए थे।

स्क्रीनिग सेंटर चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज में मौजूद लेखपाल ने रात का हवाला देकर सभी को घर भेज दिया। छात्र फैजान, सूफियान, आरिफ, साजिद, शब्बीर ने बताया कि यहां खाने-पीने के लिए कोई पूछने तक नहीं आया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्छन खां ने बताया कि एंबुलेंस से आठ छात्रों को जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। तहसीलदार शिवप्रसाद ने बताया कि चौधरी सियाराम में जांच करना बंद कर दिया गया है।

LIVE TV