तेलंगाना रैली में बोले राहुल, टीआरएस के सांसद कर रहे पीएम मोदी की मदद

नई दिल्ली : महासंग्राम में बदल चुकी लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई दिनों दिन दिलचस्प होती जा रही है। जहां भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी चुनावी मिशन में तेजी से लगे हुए हैं। वहीं क्या आपके मुख्यमंत्री ने कभी राफेल मुद्दे को उठाया? क्या उन्होंने कहा कि चौकीदार चोर है? ये एक सांठगांठ है।

राहुल गाँधी

 

खुल गया लक्ष्मण की मृत्यु से जुड़ा ये रहस्य, जिसको जानना आपके लिए है बेहद जरूरी

टीआरएस और उनके सांसद नरेंद्र मोदी की मदद करते हैं। मोदी और भाजपा के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस लड़ रही है। पूरा देश जानता है। वहीं मुलायम के नामांकन से पहले ग्रेनेड मिलने पर मैनपुर की एसपी अजय शंकर राय ने कहा है कि ग्रेनेड पुराना और निष्क्रिय था। वो एक नहर से मिला और नहर में नहा रहे बच्चे इसे बाहर लेकर आए। इसका मुलायम सिंह यादव के रूट से लेना देना नहीं है। जहां उनकी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।

बता दें की सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव बेटे अखिलेश के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। वहीं भाई शिवपाल नहीं आए साथ। जहां भाजपा ने ओडिशा में लोकसभा चुनाव के लिए तीन और विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

देखा जाये तो महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के आरोपों का कड़ा जवाब दिया है। वहीं शौचालय के चौकीदार’ वाली कांग्रेस की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि आपकी गालियां मेरे लिए गहने के समान हैं। पीएम मोदी ने एमीसैट उपग्रह के सफल प्रक्षेपण पर इसरो के वैज्ञानिकों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के एमीसैट उपग्रह का सफल प्रक्षेपण ऐतिहासिक कदम है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में बसपा ने छह उम्मीदवारों की सूची जारी की है। फर्रूखाबाद से मनोज अग्रवाल, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, अकबरपुर से निशा सचान, हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह, जालौन से पंकज सिंह और शाहजहांपुर से अमर चंद्र जौहर उम्मीदवार बनाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से मुलायम सिंह के नामांकन से पहले नेशनल हाईवे पर हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। मुलायम सिंह थोड़ी देर में अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। उनके साथ उनके बेटे और समाजपवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश सिंह यादव भी हैं।

पहली बार ऐसा होगा कि उनके नामांकन में भाई शिवपाल यादव मौजूद नहीं होंगे। आज सुबह शिवपाल ने इटावा में मुलायम सिंह से मुलाकात की थी और करीब 10 मिनट तक बात की थी। मालूम हो कि भतीजे अखिलेश संग तकरार के बाद शिवपाल ने अपनी अलग पार्टी बना ली और इस बार सपा—बसपा गठबंधन के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे में आइना भेजा है। बाकायदा ट्वीट कर उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि इसे ऐसी जगह लगाएं जहां से आप रोज गुजरते हैं।

इस देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है। उन्होंने लिखा कि मैं आपको यह आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें।

LIVE TV