तेलंगाना: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 10 दिनों तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना सरकार ने बड़ा एलान करते हुए राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।

कोरोना से बचाव के लिए तेलंगाना सरकार ने यह कदम उठाया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि राज्य में लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। वहीं अगर बात करें दैनिक छूट की तो इसे सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक बढ़ा दी गई है। मौजूदा लॉकडाउन की मियाद खत्म होने व कोरोना के मामलों में इजाफा होता देख तेलंगाना सरकार ने यह फैसला लिया है। कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए राज्य सरकार का यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है। सरकार के इस एलान के बाद तेलंगाना पुलिस भी सतर्क नजर आ रही है। फिलहाल राज्य में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाया जा चुका है।

LIVE TV