तेज रफ्तार का कहर! बस अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की मौत दर्जनों यात्री घायल

रिपोर्ट- विजय कुमार

मुज़फ्फरनगर = मुज़फ्फरनगर के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर उस समय हाहाकार मच गया जब तेज गति से आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए ।

 

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया ।जहां डॉक्टर ने गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है ।जहा एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी ।।मामूली रूप से घायलों को उपचार देकर घर भेज दिया गया है वहीं गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है जबकि एक घायल को मेरठ रेफर कर दिया गया है।

दरअसल मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तालडा रोड पानीपत खटीमा राज मार्ग का है। जहां मीरापुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई ।बस के पलटते ही बस में बैठे यात्रियों ने चीख-पुकार मचा दी चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीण बस की ओर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।जहा एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी वही मामूली रूप से घायल हुए कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। जिला चिकित्सालय आए कुछ यात्रियों के हाथ व पैरों में फैक्चर आए हैं ।

अगर आप भी सफेद बालों से पाना चाहते है छुटकारा तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में ही जारी है वही एक घायल को मेरठ रेफर कर दिया गया ही ।मुज़फ्फरनगर पहुँचे घायलो में 7 महिला व दो पुरुष है। पानीपत खटीमा मार्ग पर हुए सड़क हादसे के कारण जाम की स्थिति बनी रही।

LIVE TV