तेजी से फैल रहा है कोरोना का नया स्ट्रेन, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हुई
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2020/12/coronavirus-covid-19-placeholder-2.jpg)
देश अभी एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, वहीं कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री के बाद संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रहीं हैं. देश में अब तक कुल 25 लोगों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने की पुष्टि हो चुकी है. गुरूवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के नये स्ट्रेन के 4 नये मामले सामने आये है, जबकि बुधवार को 14 और मंगलवार को 6 संक्रमित मरीज मिले थें. बता दें कि ये सभी लोग ब्रिटेन की यात्रा से वापस देश लौटे हैं.
आप को बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नया स्ट्रेन से संक्रमित चार मरीज मिले हैं. उन्होंने कहा कि इस सभी लोगों को आइसोलोशन में रखा गया है. सत्येंद्र जैन ने आगे बताया कि ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगने के बाद अब और अधिक यात्री नहीं पहुंच रहे हैं. हम उन लोगों को ट्रेस और मॉनिटर कर रहे हैं जो पहले ही आ चुके हैं.
22 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से भारत करीब 33 हजार यात्री आ चुके है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक आये यात्रियों में से 114 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं और उनमें से 38 संदिग्ध हैं. वहीं भारत कोरोना के नये स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद सरकार पूरी तरह से अलर्ट आ गयी है. भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी विमानों पर 7 जनवरी तक बैन लगा दिया है.
जानें कितना खतरनाक है ब्रिटेन से आया नया कोरोना स्ट्रेन
इसको लेकर गुलेरिया ने कहा कि pre-epidemiological data से यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस ने कई जगहों पर अपने रूप बदलने का काम किया हैं. ब्रिटेन के नये कोरोना स्ट्रेन को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि यह ज्यादा संक्रमणकारी है और तेजी से फैलने वाला है.