तृणमूल कांग्रेस हिंसा न अपनाए, नहीं तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम  

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हिंसा न अपनाए, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही कोलकाता स्थित भाजपा के मुख्यालय पर हुए हमले में कथित तौर पर तृणमूल के कार्यकर्ताओं का हाथ था।

तृणमूल कांग्रेस हिंसा

विजयवर्गीय ने कहा, “अगर तृणमूल हिंसा का मार्ग अपनाने की कोशिश करती है, तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे।”

भाजपा नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके सांसदों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा।

विजयवर्गीय ने कहा, “तृणमूल को बंगाल में बहुमत हासिल है, लेकिन भाजपा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मौजूद है। अगर हम भी हिंसा करने लगे तो क्या ममता देश में स्वतंत्रतापूर्वक घूम पाएंगी? अगर भाजपा तृणमूल के सांसदों को दिल्ली में न घुसने देने का निर्णय कर ले तो क्या वे दिल्ली में घुस पाएंगे?”

तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में केंद्रीय जांय ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मंगलवार को कोलकाता के मध्य में स्थित भाजपा मुख्यालय पर तृणमूल के समर्थकों ने पथराव किया।

LIVE TV