तूल पकड़ रहा है टूलकिट मामला, राहुल गांधी ने ट्वीटर कार्यालय पर छापेमारी को लेकर कहा- सत्य डरता नहीं!
देश में एक ओर जहां कोरोना के बढ़ते मामलों ने कोहराम मचाया हुआ है वहीं दूसरी ओर सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। देश में टूलकिट मामला बद तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के कार्यालय पर छापेमारी किए जाने के एक दिन बाद यानी मंगलवार को अपने अंदाज में तंज कसा। इसे लेकर कांग्रेस नेता ने ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि, ‘सत्य डरता नहीं !’ इसी के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने टूलकिट को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसके बाद ट्वीटर ने उनके ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ करार दिया था। जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर पर कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा है। दिल्ली पुलिस ने जवाब मांगते हुए ट्वीटर से पूछा कि उसने किस आधार पर भाजपा प्रवक्ता के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताया। बाद में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले की जांच के संबंध में ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों पर सोमवार की शाम छापेमारी की।