
हैदराबाद। बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान वरदा के अगले 12 घंटों में और भीषण होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार दोपहर तक यह तूफान तमिलनाडु के उत्तरी तट से टकरा सकता है।
इसके बाद तूफान आंध्र के दक्षिणी तट पर पहुंचेगा। क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि रविवार शाम से ही तेज हवाएं चलने लगेंगी और हल्की बारिश भी होने की उम्मीद है। 100 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं के साथ तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है। तूफान के मद्देनर हाई अलर्ट जारी किया गया है। अभी यह तूफान चेन्नै से 480 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में है।
प्रशासन की ओर से लोगों को सचेत रहने की चेतावनी जारी की गई है। आंध्र प्रदेश के साथ ही तमिलनाडु के उत्तरी तटों में भी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मछुवारों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने तमिलनाडु के उत्तरी तट और आंध्र के दक्षिणी तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अपना मोबाइल पूरी तरह चार्ज रखने की सलाह दी है।
IMD की ओर से जारी किए गए अपडेट में तूफान का लैंडफॉल चेन्नै के दक्षिण में बताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, ‘वरदा के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र की ओर और फिर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के बाद 12 दिसंबर की दोपहर या शाम के आसपास नेल्लोर और काकिनाडा के बीच आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है।