तुर्किस्तान का ‘दरवाजा गांव’ जिसे लोग कहते हैं ‘नर्क का दरवाजा’ ! जानें ऐसा क्यों …

तुर्किस्तान के कराकुम रेगिस्तान में एक जगह है ‘दरवाजा गांव’ जिसे लोग नर्क का दरवाजा कहते हैं. यहां की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें एक कुएं जैसी जगह पर सिर्फ आग ही आग दिखाई दे रही है.

9 मीटर चौड़े और करीब 30 मीटर गहरे गड्ढे में साल 1971 से आग लगी हुई है. इस गड्ढे में तब से आग जलती हुई दिख रही है जब सोवियत रूस के वैज्ञानिकों ने यहां मौजूद गैस के बारे में जानने के लिए खुदाई शुरू की थी.

वैज्ञानिकों के खुदाई के दौरान ही गड्ढे को खोदने वाला सामान उसमें गिर गिया जिसके बाद से उस गड्ढे से मीथेन गैस निकलनी शुरू हो गई.

 

वेस्टइंडीज का ये बॉलर थे पेशे से फौजी, आज खेल रहा क्रिकेट ! ये है इसके जश्न मनाने का ख़ास अंदाज़…

 

वैज्ञानिकों ने मीथेन गैस को वातावरण में फैलने से रोकने के लिए इसमें आग लगा दी और तब से यह जल ही रहा है. इसलिए इस जलते हुए गड्ढे को नर्क का द्वार (गेट) भी कहा जाता है.

हालांकि कई लोगों के लिए यह पर्यटन का केंद्र भी है और लोग कई दशकों से जल रहे उस गड्ढे को देखने जाते हैं.

 

LIVE TV