तीन-तलाक! पीड़िता को परेशान कर रही थी पुलिस, मुख्यमंत्री के सामने पेश होने पर खुली पोल

रिपोर्ट- दिलीप कटियार

फर्रुखाबाद-थाना जहानगंज क्षेत्र में तलाक से पीड़ित महिला को पुलिस ने बनाया अपनी हरकतों का शिकार मुख्यमंत्री के सामने पेश होने पर खुली पोल जानिए कैसे।

मामला थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर का है गांव के ही रहने वाले मुस्तकीम पुत्र इम्तियाज खां ने अपनी पुत्री नजराना का निकाह मेहराज के साथ किया था।जितनी उनकी हैसियत थी उतना उन्होंने दहेज भी दिया था।लेकिन निकाह के बाद मोटरसाइकिल, जंजीर की लगातार मांग की जा रही थी ।

लेकिन मुस्तकीम उसकी यह मांग पूरी नही कर सके तो नजराना के ससुराल वालों ने छः माह के बच्चे को छीनकर तलाक देकर घर से निकाल दिया।उसके बाद नजराना के पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ससुराजनो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो हल्का प्रभारी दरोगा ने सीएम पोर्टल का मजाक बनाकर रख दिया।

सरकारी अस्पताल एसी घर उठा ले गए चिकित्साधीक्षक, जानें पूरा मामला

ठेकेदार मतीन खान ने आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस से मिलकर थाना क्षेत्र के गांव कंझना निवासी आसाम पुत्री बाबू खां के फर्जी कागजात लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया जिसमें सुलहनामा दिखा दिया है।उसके बाद पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे सभी कागजातों से पेश होकर इस फर्जी निस्तारण की दोबारा शिकायत की है।

LIVE TV