तीन तलाक पर बड़ा फैसला लेगी योगी सरकार, मुस्लिम बहनों को मिलेगा आश्रय

तीन तलाक की प्रथालखनऊ। तीन तलाक पर देश भर की मुस्लिम महिलाएं मुखर हैं। महिलाओं के दर्द और सामाजिक दबाव के चलते मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी 18 महीनों में तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने का ऐलान किया था। भाजपा सरकार इसे किसी भी हालत में खत्म करने के मूड में है। इस मुद्दे पर अब सीएम योगी कभी भी बड़ा फैसला ले सकते हैं।

तीन तलाक की प्रथा पर महिलाओं के साथ सरकार

मुस्लिम महिलाओं के इस मुद्दे को यूपी सरकार गंभीरता से लेती दिख रही है। जिसके मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस मसले पर कोई कदम उठा सकते हैं।

खबरों की मानें तो योगी सरकार तीन तलाक की प्रथा का शिकार हुईं तलाकशुदा महिलाओं के लिए आश्रय गृह बनाने की तैयारी में है। ये आश्रय गृह वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनेंगे। इसका मसौदा जल्द ही कैबिनेट में रखा जायेगा। कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जल्द ही मुस्लिम महिलाओं को लेकर योगी सरकार के एजेंडे को सामने रखेंगी।

यूपी सरकार महिलाओं की मदद के लिए ‘रानी झांसी योजना’ है। इस योजना के तहत निःशक्त महिलाओं को मदद मिलेगी। सरकार अब इस योजना के जरिए तीन तलाक की प्रथा से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक मदद दिलाएगी।

बता दें ट्रिपल तलाक से पीड़ित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं पहुंची हैं। इससे पहले भी बीजेपी ने यूपी चुनाव प्रचार के दौरान ट्रिपल तलाक को बड़ा मुद्दा बनाया था।

 

LIVE TV