तिकुनिया में किसानों की महापंचायत आज, आशीष मिश्रा की जमानत समेत कई बिंदुओं पर होगी चर्चा

तिकुनिया के कौड़ियाला घाट गुरुद्वारा परिसर में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट की महापंचायत होगी। यह पंचायत तिकुनिया हिंसा में गवाह पर हमले समेत कई बिंदुओं पर विचार विमर्श करने के लिए होगी। इस महापंचायत को लेकर लगातार तैयारी जारी थी। महापंचायत में चढ़ूनी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी शामिल होंगे। महापंचायत के दौरान कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी।

महापंचायत में तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की जमानत, गवाहों पर हमले, राकेश टिकैत और सरकार के बीच हुए समझौते के किए गए वादे पूरे न होने पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ इस दौरान वहां पर एमएसपी, किसानों पर फर्जी मुकदमे में किसानों की गिरफ्तारी पर चर्चा होगी। इस किसान पंचायत में भारी संख्या में किसानों के शामिल होने की उम्मीद है।

बैठक में तिकुनिया हिंसा में अगली रणनीति तय करने के साथ एमएसपी पर भी चर्चा होगी। भाकियू चढृनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पूरनपुर के एक बारात घर में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर किसानों से सोमवार को लखीमपुर पहुंचने का आह्वान किया।

LIVE TV