तालिबान संकट पर मंथन : दिल्ली में होने जा रही एनएसए की बैठक, पाकिस्तान को भी मिला न्योता

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनने के बाद से अमेरिका, रूस और चीन जैसे बड़े देशों की बैठक लगातार जारी है। इसी क्रम में भारत भी दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक करने जा रहा है। बैठक में पाकिस्तान और रूस को भी आमंत्रित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ को फिछले हफ्ते निमंत्रण मिला। यही नहीं चीन, ईरान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को भी इसके लिए आमंत्रण मिला है। इस बैठक की अध्यक्षता एनएसए अजीत डोभाल करेंगे।

बैठक में अफगानिस्तान में मानवीय संकट और मानवाधिकारों के मसले पर भी बातचीत होगी। इसके अलावा सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। तालिबान से दुनिया को जैसी अपेक्षाएं है जिसके बारे में भी अवगत कराया जाएगा। तालिबानी सरकार के शासन पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर भी चर्चा की जाएगी।

तालिबान को नहीं मिला न्योता

भारत सरकार ने अभी तक दिल्ली में होने वाली बैठक के लिए तालिबान को न्योता नहीं दिया है। कारण है कि तालिबान को अभी भी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। खासतौर से मानवाधिकार से जुड़े मसलों को लेकर अभी उससे कहीं ज्यादा अपेक्षा है। इनमें महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार शामिल हैं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV