मशहूर राइटर तारक मेहता का निधन, अहमदाबाद में ली अंतिम सांस

तारक मेहता का निधनमुंबई : मशहूर हास्य लेखक तारक मेहता का निधन हो गया है. वे 87 वर्ष की आयु के थे. तारक मेहता के निधन की बात सुनकर उनके चाहने वाले शोक की लहर दौड़ गई है. अहमदाबाद में उनका निधन हुआ.

यह भी पढ़ें; बियॉन्से बनना चाहती हैं मल्लिका, 123 कमरों वाले महल पर जा टिकी निगाहें

साल 2008 में असित कुमार मोदी ने उनके लेख “दुनिया ने ओंधा चश्मा” की कहानी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा बनाया, जो सब टीवी का फेमस कॉमेडी शो है.

इस कहानी में एक तारक मेहता का भी किरदार लेखक और कॉमेडियन शैलेश लोधा निभा रहे हैं.

यह शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑडियंस में बहुत मशहूर है.

तारक मेहता को मुख्यतः “दुनिया ने ओंधा चश्मा” नामक गुजराती भाषा में एक लेख लिखने के कारण मशहूर हुए थे. तारक मेहता कई हास्य कहानी का गुजराती में अनुवाद कर चुके है.

तारक मेहता को वर्ष 2015 में पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया गया था

 

LIVE TV