तारक मेहता का उल्टा चश्मा: बबीता के अय्यर करने वाले हैं शादी,जानें कौन है दुल्हनिया

टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। तारक मेहता शो के सभी एक्टर्स ने अपनी अलग अलग स्टाइल से खास पहचान बना रखी है। अक्सर बबीता जी अपनी रियल लाइफ तस्वीरों को लेकर ख़बरों में बनी रहती हैं तो दयाबेन, नयी अंजलि भाभी भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं।हालांकि, अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अय्यर भाई सुर्ख़ियों में हैं। जी हाँ, अय्यर भाई अपनी शादी की वजह से खबरों में हैं।

दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अय्यर का किरदार निभाने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे ने कहा है कि वो 2021 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। अभी अय्यर शादीशुदा नहीं हैं,और यह बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे। तनुज मध्यप्रदेश से हैं फिर भी शो में साउथ इंडियन टोन में काफी अच्छी हिंदी बोलते हैं।

अब इस एक्टर ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी है। और उनका कहना है कि भगवान ने चाहा तो वो 2021 में शादी कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बबीता जी यानी एक्ट्रेस मुनुमन दत्ता को लेकर कहा है कि हमारी जोड़ी को लोग पसंद करते हैं और हम अच्छे से शूट करते हैं, लेकिन सेट के बाहर हम दोनों अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ में रहते हैं।

वहीँ, शो में उनकी और बबीता जी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। इसमें तनुज एक दक्षिण भारतीय किरदार निभातें हैं एवं बबिता जी शो में उनकी पत्नी हैं। बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता असल ज़िंदगी एवं किरदार में भी काफी ग्लैमरस हैं, जिसकी वजह से भी उन्हें शो में खास पहचान मिली हुई है।

LIVE TV