तापसी पन्नू की जगह अदिति राव हैदरी को क्यों नहीं लिया गया, रंगोली चंदेल का सवाल
तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा को लेकर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल आज कल सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा है की तापसी पन्नू की जगह अगर अदिति राव को लिया जाता तो फिल्म ज़्यादा अच्छी लगती. इंस्टाग्राम पर रंगोली चंदेल ने अदिति के साथ फोटो शेयर करते हुए यह बात कही.
रंगोली ने लिखा, मुझे समझ नहीं आता की अदिति जैसी खूबसूरत टैलेंटेड एक्ट्रेसेज को हसीन दिलरुबा जैसी फिल्म क्यों नहीं मिलती. एक मार्डन लेकिन भावुक और प्यार की भूखी, खूबसूरत लेकिन कॉम्पलेक्स, फेमिनिन लेकिन नाजुक हाउसवाइफ के रोल मे वह परफेक्ट होंती…..लेकिन तापसी अंकल क्यों..? वह इस रोल के लिए बहुत एथलीट और स्ट्रॉग नज़र आईं….यह कंगना का हैंगओवर क्यों यार… प्लीज़ कंगना सिर्फ एक ही हो सकती है और कोई सस्ती कंगना नहीं हो सकती. कृपा कर के दूसरे टैलेंट पर भी ध्यान दो, गलत कास्टिंग से फिल्में खराब मत करो यार….अदिति राव ने एक और फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि…. मैं हसीन दिलरुबा में इन्हें रानी के किरदार में देखना चाहती हूं, ना कि किसी अंकल को. मुझे टॉर्चर मत करो….