तानाशाह के पूरे परिवार को दी गई कोविड-19 वैक्सीन, इस देश पर लग रहे आरोप

उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह कहे जाने वाले शासक किम जोंग उन (Kim Jong-un) अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच किम पर एक आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने बिना किसी से बताए चुपचाप ही कोविड-19 (COVID-19 ) का टीका लगवा लिया है। यह जानकारी जापान की दो खुफिया सूत्रों के द्वारा दी गई। इस जानकारी में यह भी दावा किया जा रहा है कि किम के साथ उनके पूरे परिवार ने कोविड-19 का टीका (Vaccine) लगावा लिया है।

जानकारी के मुताबिक तानाशाह को वैक्सीन उपलब्ध कराने वाला चीन (China) है। बताया जा रहा है कि चीन ने उत्तर कोरिया के शाही परिवार समते कुछ उच्चस्तरीय अधिकारियों के लिए कोविड-19 की वैक्सीन भेजी है। चीन ने यह हरकत बीतें कुछ हफ्तों में की है। जब से दुनिया ने चीन को ठुकराया है तब से चीन उत्तर कोरिया से अपने रिश्तों को बढ़ाने में लगा हुआ है। आपको बता दें कि बीते दिनों एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का डाटा हैक कर लिया गया था वहीं दावा किया जा रहा था कि यह खेल उत्तर कोरिया के द्वारा खेला गया है।

उत्तर कोरिया में कोरोना से स्थित काफी बुरी चल रही है। साथ ही आपको बता दें कि उत्तर कोरिया में बड़ी संख्या में लोग पहले से ही गरीबी से जूझ रहे थे वहीं कोरोना महामारी के कारण कोरिया में आर्थिक संकट के मार्ग पर जा रहा है। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट के माध्यम से बताया जा रहा था कि उत्तर कोरिया में कोरोना के मरीजों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं मरीजों को एक सीक्रेट कैंप में ले जा उन्हें भूख से मारने के लिए छेड़ दिया जाता है।

LIVE TV