तलाक रोकने के ‘तेरह तरीके’, तीन बार बोलने से भी नहीं टूटेगा रिश्‍ता

तलाकतलाक दो दिलों के बंधन का एक कड़वा दौर है। जिससे गुजरना किसी के लिए भी मुश्‍किल भरा होता है। इसलिए इस तलाक के मुद्दे पर लाइव टुडे केे ‘रितेश जायसवाल’ रिश्‍ते को बचाए रखने के लिए तेरह तरीके बता रहे हैं। यह तरीके आप के रिश्‍ते को मजबूत बनाएंगे।

1. रिश्‍ते में आई परेशानी को तलाशें

एक दुखी संबंध आपके जीवन को अस्‍त-व्‍यस्‍त कर सकता है। ऐसे में बेहतर होगा की आप परेशानी की जड़ को खोजें और उसे ही खत्‍म कर दें। जीवन के लिए अपने समग्र उत्साह को हमेशा बनाए रखें।

2. आसानी से अपने साथी से न चिढें

यदि आप अपने आप को लगातार तुच्छ बातों को दिल पर लगा रहे हैं और अपने साथी की बातों को बुरा मानते हैं तो उन्‍हें इग्‍नोर करना शुरू कर दें।

3. सेक्स या अंतरंगता से दूर न भागें

अधिकांश लोगों के रिश्ते में देखा गया है कि वे रिश्‍ते में बंधने के बाद बहुत ही फ्री हो जाते हैं। दोनों को एक दूसरे की सेक्स ड्राइव को धीमा नहीं करना चाहिए। जब आप अपने साथी के करीब हो तो उसे समझो और शारीरिक उत्तेजना को महसूस करते ही उसमें सहभागिता लो।

4. अपने आप को अकेला न रखें, अधिक समय अपने साथी के साथ बिताएं

नाखुश जोड़े धीरे-धीरे एक दूसरे से दूर हो जाते हैं और धीरे-धीरे उनके रिश्‍ते में दरार पड़ना शुरू हो जाती है। ऐसे में आप अपने दम पर समय की उस असामान्य घटना को खत्‍म कर दें।

5. अपने साथी के अच्‍छे कामों पर उसे बधाई दें

हम दूसरों पर हमारी भावनाओं को प्रतिबिंबित करते हैं। इसलिए यदि किसी वजह से एक ने दूसरे को दुखी किया हो तो उसे समझें और अपने साथी के अच्‍छे काम पर उसे बधाई और बुरे कामों में समझाकर सहारा दें।

6. आत्‍मनिर्भता को बनाए रखें लेकिन उसे हावी न होने दें

यदि आप खुद में सक्षम हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें हैं तो ऐसे समय में अपने जीवनसाथी को नीचा न दिखाएं। ऐसे में रिश्‍ते में खटास आ जाती है।

7. समय पर घर पहुंचे और परिवार पर ध्‍यान दें

यदि आप अपने आपको काम में व्‍यस्‍त पाते हैं, तो ऐसे में घर और काम का ऐसा सामंजस्‍य बनाएं कि घर के सदस्‍य आप से नाराज न हों। ऐसे में आप अपने परिवार और काम दोनों के करीब रहेंगे।

8. अपने पार्टनर के साथ कभी-कभार घूमने के लिए समय निकालें और टूर करें

यदि आप रिश्‍ते के बंधन में बंध चुके हैं, तो आपकी पहली कोशिश यह हो कि समय मिलते ही किसी छोटे या बड़े टूर को प्‍लान करें और कुछ गूड टाइम अपने साथी के साथ बिताएं।

9. अपनी उपस्थिति का अधिक अहसास न कराएं

अगर आप कहीं पर हैं और अपनी ही प्रतिभा या अपनी ही राय को सर्वोपरी रखेंगे तो बात नहीं बनेगी। कोशिश करें कि दूसरे के पक्ष को सुनकर ही किसी निर्णय पर पहुंचे।

10. अपने दोस्तों के सामने अपने साथी को ही बेस्‍ट मानें

जब आप एक रिश्ते आप अपने साथी के प्रति सम्मान खोने लगते हैं तो दुख बढ़ जाता है। ऐसे में अपने साथियों और दोस्‍तों के बीच अपने पार्टनर को ही अपने लिये सबसे बेस्‍ट बताएं और उसी की बड़ाई करें।

11. ज्‍योतिष उपाय को अपनाएं

यदि किसी महिला का किसी कारण से परिवार टूट रहा है अथवा तलाक की नौबत आ रही है तो ऐसी परिस्‍थिति से बचाव के लिए किसी शिव मंदिर में श्रावण मास में आप किसी विद्वान ब्राह्मण से ग्‍यारह दिनों तक ‘रुद्राष्‍टध्‍यायी’ जिसे म्‍हारुदरी यज्ञ भी कहते हैं। उससे अभिषेक करवाएं।

12. पुराने घावों को भरने की कोशिश करें

अपने साथी को उसके द्वारा की गई गलतियों के लिये दिल से माफ़ करें और शादी को बनाये रखने के लिये पुराने घावों को भरने की कोशिश करें। लेकिन यह एक महत्वपूर्ण है कि आप अपने जीवनसाथी को वास्तव में माफ करें और केवल माफ करने का नाटक न करें।

13. अस्वस्थ परम्पराओं को दूर करें

अपनी शादी में अस्वस्थ परम्पराओं को पहचानें। क्या आप अपने जीवनसाथी से लम्बे समय के लिये दूर रहते हैं? क्या आप अपनी पत्नी को नज़रअंदाज करके अपने मित्रों पर ज्यादा ध्यान देते हैं? आपके सम्बन्ध में जाने-अनजाने कई अस्वस्थ परम्परायें धीरे-धीरे प्रवेश कर जाती हैं। इन अस्वस्थ परम्पराओं को दूर करके तथा अपने सम्बन्ध पर ध्यान देकर आप अपनी शादी को समाप्त होने से बचा सकते हैं।

 

LIVE TV