NIA अफसर तंजील के हत्यारोपी के नाम पर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

बिजनौर। एनआईए अफसर तंजील अहमद हत्याकाण्‍ड के मुख्‍य आरोपी मुनीर अहमद के नाम से व्यापारी से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाला शख्‍स गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्‍स वकील है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल उसके नाम का खुलासा नहीं किया है।

तंजील अहमद

क्या है पूरा मामला

स्योहारा के जैन स्ट्रीट निवासी विजय कुमार जैन को 14 जून को पत्र मिला, जिसमें कहा गया था कि जैन साहब आप 21 जून तक एक करोड़ की रकम गुरुद्वारे के पास अपने नौकर सौरभ के यहां पहुंचा देना। पत्र के मुताबिक सद्दाम नाम का एक शख्‍स फिरौती का पैसा लेगा।

इस पत्र को जैन परिवार में किसी की शरारत माना, लेकिन इसके बाद विजय जैन के पुत्र शोभित के फोन पर बीएसएनएल के मोबाइल नंबर से संदेश आया कि कितने भी कैमरे लगवा लो लेकिन रुपये तो देने ही पड़ेंगे। रकम न देने पर परिवार के लोगों को मारने की धमकी भी दी गई थी। इसके बाद विजय जैन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए जैन परिवार की सुरक्षा हेतु सादी वर्दी में पुलिस का पहरा उनके मकान के आसपास लगा दिया। धमकी भरा मैैसेज जिस मोबाइल नंबर से आया, वह जैन परिवार के ही एक शख्‍स के नाम पर पंजीकृत है।

जांच के दौरान पुलिस के राडार पर एक वकील आया। पड़ताल के दौरान पता चला कि इसी शख्स ने व्यापारी के घर पर पत्र भेजा और फोन से धमकी भी दी थी।

LIVE TV