ढाका हमले के मास्‍टरमाइंड पर 17 लाख रुपये का इनाम

ढाका। राजधानी ढाका हमले के मास्टरमाइंड पर बांग्लादेश ने 20 लाख टका (करीब 17 लाख रुपये) का इनाम रखा है। इतनी ही रकम का एलान शोलाकिया में छह जुलाई को ईद की नमाज के दौरान हुए हमले के मास्टरमाइंड पर भी किया गया है। बांग्लादेशी मूल का कनाडाई तमीम अहमद चौधरी रेस्तरां हमले का और बर्खास्त मेजर जिया उल हक ईद की नमाज के दौरान हुए हमले का मास्टरमाइंड है।

पुलिस महानिरीक्षक एकेएम शाहिदुल हक ने मंगलवार को इनाम का एलान करते हुए कहा कि कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियां दोनों की तलाश में जुटी है। इससे एक दिन पहले हक ने चौधरी के भारत भागने का अंदेशा जताया था। ढाका हमले में एक भारतीय युवती सहित 22 लोगों की मौत हो गई थी।

वहीं, शोलाकिया में दो पुलिसकर्मी और एक महिला की मौत हुई थी। जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार चौधरी जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश का प्रमुख है। यह संगठन आइएस के प्रति अपनी निष्ठा जता चुका है। मेजर हक अंसारउल्लाह बांग्ला का नेता है। पहले इस संगठन का नाम अंसार उल बांग्लादेश था और इसके अल-कायदा से संबंध बताये जाते हैं।

LIVE TV