ड्रोन हमले के बाद जम्मू से एक और बड़ी खबर, भीड़ वाले इलाके से मिला देसी बम

जम्मू एय़र बेस पर ड्रोन हमले के बाद एक अन्य घटना ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। जम्मू के भीड़ भरे इलाके में पुलिस ने एक देसी बम बरामद किया है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने ये जानकारी दी है।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने को रविवार को इसकी जानकारी दी। इससे एयरपोर्ट पर कथित ड्रोन हमले की जांच का दायरा और बढ़ गया है। सिंह ने कहा कि जम्मू एयरफील्ड में हुए ड्रोन हमले में धमाके के लिए पेलोड का इस्तेमाल किया गया। उसके बाद जम्मू पुलिस ने एक देसी बम बरामद किया है। यह आईईडी एक लश्कर सदस्य के पास से मिला है, जो उसे किसी भीड़ भरे बाजार में रखने वाला था। हालांकि दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध है या नहीं। इस पर उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा है।

सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों द्वारा जम्मू के एयर फोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के जरिये किए गए इन धमाकों की जांच कर रही हैं। ये धमाके रविवार तड़के किए गए और इसमें दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इसमें एक इमारत को भी मामूली रूप से नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस विस्फोट ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि पहली बार किसी सैन्य ठिकाने पर हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है।

LIVE TV