ड्रैगन को WHO की कड़ी चेतावनी? कहा- पता लगाएं कहां से आया है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस की उत्पत्ती को लेकर तरह-तरह के दावे सामने आए जिसमें यह भी कहा जा रहा था कि इस वायरस को चीना ने जन्म दिया है। लेकिन तमाम तरह के दावों के बावजूद भी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ड्रैगन को क्लीन चिट दे दी है। मतलब डब्ल्यूएचओ अब यह मान चुका है कि कोरोना वायरस का चीन से कोई लेना देने नहीं है। भले ही डब्ल्यूएचओ की नजर में चीन एक दम निर्दोश है लेकिन दुनिया भर के तमाम वैज्ञानिक इस वायरस की उत्पत्ति को लेकर जांच करने की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के 24 वैज्ञानिकों ने एक खुला पत्र लिखा जिसमें उन सभी के द्वारा व्यापक जांच को पूरा करने के लिए उठाए गए कदमों का विश्लेषण किया गया है। यदि बात करें वैज्ञानिकों की तो उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ संसाधनों की मदद से वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने का मकसद किसी एक देश को दोषी ठहराना नहीं है। कैसे इस आपदा की शुरुआत हुई यह पता लगाना इसका उद्देश्य है ताकि हम सभी देशों और लोगों के फायदे के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय कर अपनी कमियों को दूर कर सकें।

LIVE TV