ड्रैगन को करारा जवाब देने लेह पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे, अग्रिम मोर्चों पर की तैयारी

भारत-चीन के बीच लगातार पूर्वी लद्दाख की सीमा को लेकर विवाद जारी है। वहीं सीमा पर जारी विवाद के बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) लेह पहुंचे। बता दें कि नरवणे लेह अपनी ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान सेना प्रमुख नरवणे द्वारा ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ के रेचिन ला समेत अग्रिम मोर्चों का जायजा लिया गया।

न ही सिर्फ ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ के रेचिन ला समेत अग्रिम मोर्चों का जायजा लिया बल्कि सेना प्रमुख ने LAC की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया। इसी के साथ जीओसी, फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स समेत अन्य स्थानीय कमांडरों ने उन्हें सेना की परिचालन तैयारियों पर भी जानकारी दी गई।

यदि बात करें सेना के द्वारा दी गई जानकारी की तो उसके मुताबिक नरवणे ने रेचिन ला में अग्रिम पंक्ति पर तैनात सैनिकों की स्थिति का निरीक्षण किया। इसी के साथ एलएसी के साथ सैनिकों को सहज बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।

LIVE TV