ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परेशान हैं तो जरूर पढ़े ये खबर! सरकार ने उठाया ये कदम

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ: सोमवार से आरटीओ वापस लौटे डीएल कार्यालय से मिलेगे  । सम्बंधित आरटीओ कार्यालय भेजे गए डाक से वापस लौटे लाइसेन्स। आवेदक अपने पते का प्रमाण दिखाकर आरटीओ कार्यालय से ले डीएल सकेंगे ।

गलत पता होने या अन्य किसी कारण के चलते आवेदकों तक न पहुंचे ड्राइविंग लाइसेंस अब संभागीय और सहायक संभागीय कार्यालयों से मिलेंगे। छह माह के दौरान वापस लौटे करीब हजारों लाइसेंसों को दुबारा सम्बंधित जिले के आरटीओ कार्यालय भेज दिया गया है।सम्बंधित कार्यालय से आवेदक सोमवार से पते का प्रमाण दिखाकर डीएल ले सकेंगे।

मालूम हो कि मौजूदा समय में पूरे प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग मुख्यालय से डाक द्वारा आवेदकों के पते पर भेजे जा रहे हैं। बीते अप्रैल माह से शुरू की गई यह व्यवस्था फिलहाल पूरी तरह से अब तक पटरी पर नहीं आ सकी है। ड्राइविंग लाइसेंस न पहुंचने की शिकायत लेकर आवेदक रोजाना परिवहन विभाग मुख्यालय पहुंच रहे हैं। शिकायत कर्ताओं में ऐसे भी लोग हैं जिनके पत्ते सहित अन्य दस्तावेज भी बिल्कुल दुरुस्त हैं, बावजूद इसके उनके डीएल अभी तक नहीं पहुंचे। डीएल आवेदकों की शिकायतों के बढ़ते दबाव और लगातार बढ़ रही पेंडेंसी के चलते ही परिवहन विभाग ने शासन स्तर पर इस समस्या के निपटारे के लिए पत्र लिखा था। इस क्रम में समस्या के समाधान को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

लखनऊ संभाग की बात की जाए तो मौजूदा समय में 18 हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस पेंडिंग पड़े हुए हैं। वहीं प्रदेश स्तर पर पेंडिंग पड़े लाइसेंसों की संख्या मैं भी लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान व्यवस्था के तहत जिन आवेदकों के डीएल नहीं पहुंचे हैं वह डीएल का स्टेटस पता कर 25 नवम्बर से आरटीओ कार्यालय से अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

सर्दियों में गरमागरम बनाये स्वादिष्ट फूलगोभी की टिक्की , जाने बनाने की विधि ..

एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने बताया कि करीब पांच हजार डीएल डाक से वापस लौटकर आए है। इनमें देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय के भी डीएल शामिल हैं। एआरटीओ ट्रांसगोमती कार्यालय का डीएल ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय से मिलेंगे।

LIVE TV